Monday, April 28, 2025

मौसम चेतावनी : 12 अक्टूबर तक तेज हवा व जोरदार बारिश की संभावना , होगा ठंड का एहसास , जाने मौसम का हाल

यह भी पढ़े

मौसम चेतावनी: कैसा रहेगा 6 से 12 अक्टूबर तक का मौसम आगामी 6 और 7 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री रहने की उम्मीद है । इस तापमान पर लोगों को ठंड आने का एहसास होगा और गर्मी से राहत मिलेगी । आगामी 8 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है । इसके साथ ही तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है । 9 अक्टूबर को भी दिन भर बारिश होने की उम्मीद है । अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की जानकारी मिल रही है । 10 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री के साथ सुबह के समय बारिश होने की उम्मीद है । दोपहर में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है । 11 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री रहने की उम्मीद है । सुबह के समय बारिश के बीच तापमान 23-24 डिग्री रहने की जानकारी मिल रही है । 12 अक्टूबर को एक बार फिर सुबह बारिश होने की संभावना है । दोपहर में यही स्थिति बनी रहेगी । न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री रहने की संभावना है एक बार फिर बारिश का दिन आने वाला है । जब 12 अक्टूबर तक बारिश होने की जानकारी मिल रही है । तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और गर्मी से राहत मिलेगी । ठंड का एहसास होगा । दो मौसम के जंक्शन का समय शुरू हो चुका है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री से गिरकर 25 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है । 6 और 9 अक्टूबर को आंधी के साथ बारिश आने की संभावना है । कानपुर देहात में भी आने वाले कुछ दिनों में गरज के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना है यहां पर भी तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी । जब न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान असर पड़ेगा । मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह का तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है और हल्की – फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है । दोपहर में आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है । जबकि तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहेगा । शाम को भी तेज हवा के साथ बारिश की जानकारी मिल रही है । तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहेगा । आगामी 5 अक्टूबर की सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ होने की संभावना है । दोपहर और शाम को यही स्थिति बनी रहेगी ।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

11:34