लखनऊ डेस्क: मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया । समाजवादी पार्टी के पुरोधा मुलायम सिंह यादव नहीं रहे । समाजवाद के पुरोधा लोहिया , जनेश्वर मिश्र के बाद मुलायम सिंह यादव के अवसान के साथ एक युग का अंत हो गया । वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे ।के मुलायम सिंह यादव ने हरियाणा के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली । इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे । मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे वह देश के रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहें । उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रमुख नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं । मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश में यादव मुस्लिम वोट बैंक के साथ पिछड़ों की राजनीति को आधार बनाने के लिए जाना जाता है ।
लखनऊ डेस्क संपादक : प्रीति शुक्ला