गोवा : गोवा के समुद्र में क्रैश हुआ लड़ाकू विमान MIG – 29 , पायलट ने समुद्र में छलाग लगाकर बचाई अपनी जान गोवा । भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान MiG – 29 गोवा में तकनीकी खराबी के चलते समुद्र में क्रैश हो गया है । खबर मिली है कि इस लड़ाकू विमान के पायलट ने समुद्र में कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला . फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है । इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं । बता दें कि बुधवार सुबह भारतीय लड़ाकू विमान मिग -29 ‘ के ‘ फाइटर जेट गोवा के पास समंदर में क्रैश हो गया । शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में फाइटर जेट के पायलट बच गए हैं । विमान के क्रैश होने से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई। वहीं , मिग -29 ‘ के ‘ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी ( बीओआई ) को आदेश दिया गया है । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक , मिग -29 K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया । विदित हो कि इससे पहले साल 2021 के दिसंबर में राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का मिग -21 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था , जिसमें पायलट की मौत हो गई थी । इसके दौरान भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि शाम की उड़ान के दौरान ये घटना घटी जिसमें विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया था ।
लखनऊ डेस्क से प्रीति शुक्ला