Saturday, May 18, 2024

Lucknow News: बेकाबू कार की टक्कर से दंपती व दो बच्चों की मौत

यह भी पढ़े

रायबरेली-लालगंज हाईवे पर हादसा, छह माह की बच्ची भी घायल, कार में फंसकर 100 मीटर तक घिसटी बाइक

 रायबरेली-लालगंज राजमार्ग पर एक बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दंपती, उनके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि छह माह की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे जिला अस्पताल से एम्स रेफर कर दिया गया। टक्कर के बाद बाइक कार में फंसकर 100 मीटर तक घिसटती चली गई। शुक्रवार शाम लगभग पांच बजेगुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुए हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे रासी गांव निवासी मंजेश कुमार (30) पत्नी काजल (28), बेटे चीकू (6), बेटी कनिका (3), माही (छह माह) को लेकर बाइक से ससुराल टेकारी गांव जा रहा था। पूरे बंदई चौराहा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक कार में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई और मंजेश का हेलमेट टूट कर दूर जा गिरा। मंजेश, काजल, कनिका की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चीकू और माही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चीकू ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क मार्ग के दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया। थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। संवादसरेनी थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे रासी गांव निवासी मंजेश कुमार (30) पत्नी काजल (28), बेटे चीकू (6), बेटी कनिका (3), माही (छह माह) को लेकर बाइक से ससुराल टेकारी गांव जा रहा था। पूरे बंदई चौराहा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक कार में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई और मंजेश का हेलमेट टूट कर दूर जा गिरा। मंजेश, काजल, कनिका की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चीकू और माही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चीकू ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क मार्ग के दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया। थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे