‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अपनी शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। प्रतियोगी पहले दिन से ही षड़यंत्र रचते नजर आ रहे हैं। शो में कई हंगामे और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल चुके हैं। हालिया एपिसोड में प्रतिभागी राशन टास्क हार गए। इसके बाद बिग बॉस ने सजा के तौर पर घरवालों के राशन में कटौती कर दी। इसी बीच सना मकबूल, बिग बॉस से खाने को लेकर शिकायत करती नजर आईं। साथ ही महज पानी और फलों पर जीवित रहने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे प्रतिभागी समेत बिग बॉस भी दंग रह गए।
सना मकबूल की बिग बॉस को धमकी
हालिया एपिसोड में सना मकबूल ने खाने की कमी के कारण अपना आपा खो दिया और निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। उन्होंने निर्माताओं की आलोचना की और कहा कि भुखमरी मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है और अगर यह मामला है, तो हम कानूनी रूप से चीजों से निपटेंगे।’ अनजान लोगों के लिए घर के सदस्यों को दिए गए बजट के मुकाबले राशन खत्म हो गया जिसके बाद बिग बॉस ने उनसे केवल फल और पानी पर जीवित रहने को कहा।
दो गुटों में बंटे सोशल मीडिया यूजर्स
एक्स हैंडल बिग बॉस तक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई है। वहीं, इस पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘सना मकबूल यह सब सिर्फ फुटेज के लिए कर रही हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘बिग बॉस धैर्य का खेल है… ना तो ये रुबीना हैं ना ये पहले वाले बिग बॉस हैं।’ वहीं, एक अन्य ने सना का समर्थन करते हुए लिखा, ‘यह सही नहीं हैं कि आप उन्हें अपने शो में ले रहे हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं।’ एक प्रशंसक ने यह भी कहा, ‘लोगों को बुनियादी राशन नहीं देना पूरी तरह से अस्वीकार्य है, भले ही उन्होंने पिछले राशन का कितना भी कुप्रबंधन किया हो, यह पहले बेहतर हुआ करता था जब असीमित बुनियादी राशन हुआ करता था और लोगों को लक्जरी राशन के लिए लड़ना पड़ता था।’
इस हफ्ते कटेगा इस प्रतियोगी का पत्ता!
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, साई केतन राव, सना मकबूल, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया और अन्य शामिल हैं। वहीं, इस शो की मेजबानी की कमान अनिल कपूर ने संभाली है। जानकारी हो कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिवानी कुमारी और नीरज गोयत नॉमिनेट हैं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते नीरज गोयत का पत्ता कटने वाला है।