इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र इंद्रजीत पटेल की रविवार को सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दालपुर गांव में अंजाम दिया गया। घटना के पीछे भूमि विवाद की बात सामने आरही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अब्दालपुर खास अचकवापुर गांव में रविवार सुबह अपना दल एस के कार्यकर्ता इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले सर्वेश कुमार उर्फ संजय ने जमीन की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। दो पिस्टल लेकर पहुंचे आरोपी ने हत्या के बाद खुद की कनपटी पर असलहा रखकर पुलिस को दो घंटे तक छकाया। बाद में किसी तरह उसे गिरफ्तार किया गया।
हत्या के बाद सर्वेश मौके से भागा नहीं, बल्कि दोनों हाथ में पिस्टल लिए हुए इधर- उधर घूमता रहा। यह देख कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो उसने एक पिस्टल अपनी कनपटी पर सटा ली और खुद को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर चली गई। फिर दो घंटे तक आरोपी पुलिसकर्मियों को छकाता रहा। बाद में किसी तरह उसे पकड़ा गया और फिर दोनों असलहे कब्जे में लेते हुए आरोपी को थाने लाया गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ।
बोला, जमीन वापस नहीं दे रहा था
पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसके बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को जमीन दान में दी थी। इसमें से ही कुछ जमीन वह मांग रहा था,जिसे देने से इंद्रजीत लगातार इन्कार कर रहा था। इसी को लेकर उसने यह वारदात की। सर्वेश का पिता रामसुमेर व दो भाई सब्जी बेचते हैं। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है और फाफामऊ स्थित एटीएम में गार्ड है। घटना के बाद वह गांववालों को भी धमकाता रहा।