Monday, November 25, 2024

Prayagraj Crime: एलएलबी के छात्र की गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े

इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र इंद्रजीत पटेल की रविवार को सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दालपुर गांव में अंजाम दिया गया। घटना के पीछे भूमि विवाद की बात सामने आरही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अब्दालपुर खास अचकवापुर गांव में रविवार सुबह अपना दल एस के कार्यकर्ता इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले सर्वेश कुमार उर्फ संजय ने जमीन की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। दो पिस्टल लेकर पहुंचे आरोपी ने हत्या के बाद खुद की कनपटी पर असलहा रखकर पुलिस को दो घंटे तक छकाया। बाद में किसी तरह उसे गिरफ्तार किया गया।

इंद्रजीत पुत्र देवतादीन सहसों स्थित कॉलेज से एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था। इसके साथ ही अपना दल (एस) विधिक मंच, गंगापार से भी जुड़ा था। रविवार सुबह सात बजे के करीब इंद्रजीत खेत की जुताई के लिए किराये पर ट्रैक्टर लाने के लिए घर से निकला। बहन प्रीतिका ने बताया कि इसी दौरान पड़ोसी सर्वेश ने घर पर आकर भाई इंद्रजीत को पूछा।
उसने बताया कि वह ट्रैक्टर लेने खेत की तरफ गए हैं तो वह भी उधर ही चल दिया। आरोप है कि रास्ते में ही मिलने पर उसने पिस्टल से सिर में गोली मारकर इंद्रजीत की हत्या कर दी। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस इंद्रजीत को लेकर सोरांव सीएचसी पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस से घिरने पर कनपटी से सटा ली पिस्टल

हत्या के बाद सर्वेश मौके से भागा नहीं, बल्कि दोनों हाथ में पिस्टल लिए हुए इधर- उधर घूमता रहा। यह देख कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो उसने एक पिस्टल अपनी कनपटी पर सटा ली और खुद को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर चली गई। फिर दो घंटे तक आरोपी पुलिसकर्मियों को छकाता रहा। बाद में किसी तरह उसे पकड़ा गया और फिर दोनों असलहे कब्जे में लेते हुए आरोपी को थाने लाया गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ।

बोला, जमीन वापस नहीं दे रहा था

पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसके बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को जमीन दान में दी थी। इसमें से ही कुछ जमीन वह मांग रहा था,जिसे देने से इंद्रजीत लगातार इन्कार कर रहा था। इसी को लेकर उसने यह वारदात की। सर्वेश का पिता रामसुमेर व दो भाई सब्जी बेचते हैं। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है और फाफामऊ स्थित एटीएम में गार्ड है। घटना के बाद वह गांववालों को भी धमकाता रहा।

मां की तहरीर पर पांच नामजद

उधर मृतक की मां ने सर्वेश समेत पांच को नामजद कराया है। इसमें प्रधानपति का भी नाम शामिल है। तहरीर में आरोप लगाया है कि बेटा इंद्रजीत ट्रैक्टर बुलाने जा रहा था। तभी गांव के ही सर्वेश कुमार ने अभय प्रताप उर्फ विनोद, वीरेंद्र कुमार उर्फ मुल्ला, प्रधानपति राजकुमार व सुनील कुमार की साजिश व सहयोग से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं,वह कुछ अन्य लोगों संग मौके की ओर दौड़ीं तो असलहा तानकर दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी।

दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता के आरोपों के बाबत जांच कराई जा रही है। – अभिषेक भारती, डीसीपी गंगानगर

धमकी दी थी, वकील नहीं बनने दूंगा
मृतक के परिजनों ने बताया कि जून में ही इंद्रजीत ने एलएलबी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। अभी रिजल्ट नहीं आया था और वह एक अधिवक्ता के साथ रहकर काम सीख रहा था। आरोप यह भी है कि सर्वेश अक्सर उसे धमकाया करता था कि वह उसे वकील नहीं बनने देगा।

बुझ गया घर का चिराग

इंद्रजीत तीन बहनों में से इकलौता भाई था। बड़ी बहन विनीता की शादी इसी साल 10 मई को हुई थी, जबकि अभी दो बहनों की शादी होनी है। उसकी हत्या की खबर पर मां सविता देवी व बहनें फूट-फूटकर रोने लगीं। मां की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा। पिता देवतादीन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सूचना पर वह भी घर आने के लिए चल दिए थे।

तीन लोगों की हत्या करने की तैयारी में था आरोपी
मृतक की चाची कमलेश कुमारी ने बताया कि सर्वेश तीन लाेगों की हत्या करने की फिराक में था। उसने बताया कि हत्या के बाद आरोपी अपने घर भी गया था। वहां इंद्रजीत की हत्या करने की जानकारी उसने दी तो उसकी मां ने उसको डंडा लेकर खदेड़ लिया। तब दोनों हाथ से असलहे लहराते हुए उसने कहा कि दो और लोगों को वह खोज रहा है। मिलने पर उनकी भी हत्या कर देगा।

सर्वेश कुमार उर्फ संजय ने करीब ढाई घंटे तक दोनों हाथ में तमंचा को लहराता
घटना की सूचना पर पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्यारोपी सर्वेश को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की आरोपी ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह खुद को गोली मार लेगा। उसने तमंचे की नली को अपनी कनपटी पर सटा रखी थी। दूसरे हाथ से भी तमंचा लहरा रहा था। यह देख पुलिस फोर्स की सांस अटकी रही। पुलिस ने किसी तरह से हत्यारोपी को सुरक्षित गिरफ्तार किया। इसको लेकर पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों और पुलिस के बीच में तकरीबन आधा घंटे तक नोक झोक होती रही और ग्रामीण हत्यारोपी को सौंपने की मांग करते रहे।

पार्टी पदाधिकारी पहुंचे, जताया शोक

घटना की जानकारी के बाद अपना दल(एस) के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शोक जताते हुए घटना की निंदा की। राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल कई अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग परिजनों से मिले। वहीं, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे