Saturday, April 26, 2025

वायु प्रदूषण दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI 400 के करीब

यह भी पढ़े

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की ओर से आज यानी मंगलवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में प्रदूषण का स्तर 400 के करीब बना हुआ है. यही वजह है कि वातावरण में दिन-रात स्मॉग की सफेद परत छाई रहती है. जहरीली स्मॉग की इस धुंध ने लोगों को घरों से निकलना तक मुहाल कर दिया है. इस धुंध के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं. दिवाली के ऐन पहले पढ़े इस प्रदूषण के पीछे का कारण हरियाणा और पंजाब में जलाई जा रही पराली को माना जा रहा है.पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं, हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर,चंडीगढ़(31.10)हरियाणा में लगातार बढ़ रही पराली जलाने की घटनाओं के लेकर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई निर्णय लिए हैं। पराली न जलाने वाले किसानों को 1,000 प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पानीपत सहित उसके आसपास के 3 जिलों में IOCL ने इथेनॉल प्लांट लगाया है जिसके लगने से 4 जिलों की पराली ये प्लांट लेगा. हरियाणा CM ने आगे कहा कि पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं, हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है.

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

11:41