UP Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में भी दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसी वजह से यहां पर बारिश हो रही है। कल शनिवार को कई जिलों में बारिश हुई। बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
कई जिलों में हुई अच्छी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को की जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले अनुमानित बारिश 373 के सापेक्ष 333 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 401 के सापेक्ष 335 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 333 के सापेक्ष 329 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से एक प्रतिशत कम है। विभाग के अनुसार, बाराबंकी में 15.4 मिमी, कानपुर में 12 मिमी बरसात हुई। वाराणसी में 22.4, चुर्क में 42 मिमी से अधिक पानी बरसा। लखनऊ में दोपहर से शाम तक अलग-अलग हिस्सों में बरसात हुई। प्रयागराज, गाजीपुर, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा में भी बारिश हुई। बीते दो-तीन दिन से बरसात का असर ये रहा कि गाजीपुर, बहराइच, में पारा 30 डिग्री से नीचे आ गया।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। बारिश के साथ-साथ 20 से 30 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार भी जताए जा रहे हैं। प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर व आसपास के इलाकों के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।