Friday, November 22, 2024

यूपी का मौसम:प्रदेश के इन जिलों में आज होगी अच्छी बारिश, आठ अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

यह भी पढ़े

Weather of UP: यूपी में मौसम बारिश के अनुकूल बना हुआ है। हालांकि कई जगहों पर निकलने वाली धूप उमस को बढ़ा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं।

यूपी में बारिश का दौर जारी है। हालांकि कुछ जिलों में धूप निकलने से उमस बढ़ने की भी खबरे हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर समेत तराई क्षेत्रों सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर व आसपास में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला तीव्रता और क्षेत्रफल में विस्तार के साथ अगले 8 अगस्त तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सोमवार को तराई इलाकों में हुई बारिश से लागों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में कानपुर में सर्वाधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वाराणसी में 35.8 डिग्री और प्रयागराज में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश में बाराबंकी में सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस तो बस्ती व झांसी में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे