Friday, April 18, 2025

Weather in UP: यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आज भी बूंदाबांदी, हल्की से मध्यम बारिश के आसार

यह भी पढ़े

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने वाली है। बुधवार को चुर्क में 22.6 मिमी, वाराणसी में 20.9 मिमी, बरेली में 20.4 मिमी, सुल्तानपुर में 19.2 मिमी, हमीरपुर में 4 मिमी और कानपुर में 3.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा आदि जगहों पर बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, बुधवार को प्रदेश में कानपुर में सर्वाधिक गर्म रहा। वहां, 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

हमीरपुर में 35.2 डिग्री और मेरठ में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 23.5 डिग्री सेल्सियस तो अयोध्या में 24.5 डिग्री और झांसी व मुजफ्फरनगर में 24.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

01:38