Kolkata Doctor Rape Murder Case in Hindi: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के 19 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता पुलिस ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया पर आए फीडबैक से हुई है।’ पुलिस ने लोगों की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
सिलीगुड़ी में बंद का एलान
आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या और उसके बाद प्रदर्शनकारियों की रैली के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सिलीगुड़ी में बंद रखा गया है। सिलीगुड़ी में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।