Wednesday, January 22, 2025

हाथ में पिस्टल, महिलाओं को रोकते ककरौली एसएचओ… अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की

यह भी पढ़े

मुजफ्फरनगर: यूपी की 9 सीटों पर उपुचनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच कई जगहों पर झड़प की खबरें सामने आई हैं। सपा मुखिया एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। अखिलश यादव ने कहा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने शिकायत पर सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान हो रहा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिसकर्मी महिला से कुछ कह रहा है। अखिलेश यादव ने इनको तुरंत निलंबित करने की मांग की। वहीं, चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है, जिसमें मुरादाबाद की कुंदरकी में 3, मुजफ्फरनगर की मीरापुर में 2, कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया। वहीं, ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है।

ब्रजेश पाठक ने बोला हमला

यूपी की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान के बीच कहीं पुलिस से बहस, तो कहीं दो पक्षों के बीच पत्‍थरबाजी की घटनाएं अब तक देखने को मिली हैं। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा माफिया गिरी और गुंडागर्दी से बाज नहीं आती है। सुबह से सपा के अराजकतत्व आम जनता को धमका रहे हैं। सपा समर्थित गुंडो ने जघन्य अपराध किया है। कटेहरी में सपा लोगों को धमका कर वोट लेना चाहती है। सपा के समर्थक बुर्का पहनकर मतदान करना चाहते हैं। लोकतंत्र के महापर्व पर सपा ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे