लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता!!
दुबई से लखनऊ पहुंचे 2 यात्रियों के पास से लाखों रुपए की सिगरेट बरामद!!
फ्लाइट संख्या IX194 से दुबई से लखनऊ पहुंचे थे यात्री!!
यात्रियों की नियमित जांच के दौरान 2 यात्रियों को कस्टम अधिकारियों ने इस संदेह पर रोका कि वह कुछ संदिग्ध सामान ले जा रहे!!
चेक-इन बैग की स्कैनिंग के दौरान एक्स-रे मशीन द्वारा दर्शाया गया था!!
दोनों यात्रियों के पास से लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए की सिगरेट बरामद की गई!!