रुरुगंज। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय महाजन में खेलते वक्त ट्यूबवेल पर उतरे करंट की चपेट में आकर तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। ट्यूबवेल पर लगे अर्थिंग तार में करंट आने से मासूम उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।गांव सराय महाजन निवासी संजीव दीक्षित सुबह घर से ई-रिक्शा ले गए था। पत्नी चांदनी घर में काम कर रही थी। उसका तीन वर्षीय पुत्र गोपाल घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर खेलने के लिए निकल गया। खेलते समय ट्यूबवेल पर लगे अर्थिंग के तार की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।