उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेशमें डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । अब तक 9085 मरीज मिल चुके हैं । ऐसे में सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे गए हैं । जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी इसके कारणों की पड़ताल कर रहे हैं । फिर उसी हिसाब से जिलों में डेंगू नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा । डेंगू रोकने के लिए पिछले माह चलाए गए अभियान की समीक्षा भी करेंगे । इन अधिकारियों ने जिलों में कमान संभाल ली है । वे विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर डेंगू की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं । इसके बाद सर्वाधिक मरीज वाले अस्पताल में जाकर मरीजों का हालचाल भी ले रहे हैं । Dengue यहां हैं ज्यादा मरीज लखनऊ 1440 , प्रयागराज 1457 , अयोध्या 629 , गाजियाबाद 612 , जौनपुर 386 , वाराणसी 290 , मेरठ 215 , गोरखपुर 202 , बाराबंकी 226 , बरेली 199 , बदायूं 353 , अलीगढ़ 210 , फिरोजाबाद 209 मरीज हैं ।सबसे कम मरीज वाले जिले आगरा 11 , औरैया 6 , बागपत 2 , कन्नौज 3 बिजनौर 2 , फर्रुखाबाद 4 , हाथरस 4 ,, जालौन , क्न्नौज 3 संभल 3 , सिद्धार्थनगर 4 मरीज मिले हैं । इसी तरह अमरोहा और कासगंज में एक भी मरीज अभी तक नहीं मिला है ।
औरैया सम्वाददाता शकील अहमद