Thursday, December 19, 2024

एरवाकटरा प्रशासन की अनदेखी का शिकार ठाकुर जी का मंदिर, श्रद्धालु परेशान

यह भी पढ़े

एरवाकटरा । क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर स्थित श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के प्राचीन स्थल पर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते आज तक किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर पर वर्ष भर दर्शनार्थियों का आवागमन बना रहता है तथा अगहन मास की पूर्णमासी जोकि इस वर्ष 15 दिसंबर को पड़ रही है पर भारी मेला लगता है।

गोगा जाहरवीर महाराज का क्षेत्र में सैकड़ों वर्ष प्राचीन मंदिर होने के बावजूद अब तक प्रशासन का ध्यान इस मंदिर की ओर नहीं गया है। जिससे मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाएं नदारत हैं। प्रत्येक वर्ष यहां दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों के ठहरने एवं स्नान तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है। यहां विकास के नाम पर ब्लॉक प्रमुख प्रियंका यादव की ओर से एक वाटर कूलर लगवाया गया था, जो कि पिछले कई माह से खराब पड़ा हुआ है।

क्षेत्रीय लोगों में संजीव कुमार भट्ट,अनिल कुमार, पुनीत कुमार, राहुल कुमार, तरुण दीक्षित, श्याम सिंह, विमल कुमार, संदीप, श्याम सिंह आदि का मानना है कि यदि सरकार की ओर से यहां पर एक धर्मशाला की व्यवस्था कर दी जाए तो यहां सुदूर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत कुछ राहत मिल सकती है। उपरोक्त क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से रघुनाथपुर मंदिर परिसर में शौचालय, स्नानघर, पीने के पानी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे