फफूंद। थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों की तलाशी करने पर एक तमंचा व चोरी की बाइक बरामद हुई। पकड़े गए दोनों युवक शातिर चोर निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
सोमवार रात थानाध्यक्ष गंगादास गौतम फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। फफूंद ककोर मार्ग पर पहुंचते ही बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर तलाशी ली। एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम दीपक कुमार निवासी गोविंद नगर थाना कोतवाली औरैया और दूसरे युवक ने अजय कुमार निवासी मोहल्ला तहारपुर थाना फफूंद बताया। कब्जे से थाना दिबियापुर क्षेत्र से चुराई गई एक बाइक भी बरामद हुई है।