पहले प्रेम जाल मे फंसाया… अपने घर मे रखा.. हर दिन अस्मत लूटी.. किसी और से शादी करने का फैसला किया तो गर्लफ्रेंड ने जान दें दी.. दगाबाज़ प्रेमी अब हुआ अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर मे बलिया की मूल निवासी 19 साल की BBA छात्रा अंजलि की मौत के मामले मे उसके लिव इन पार्टनर सतीश को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लड़की पढ़ाई के दौरान सतीश के सम्पर्क मे आई और उसके साथ लिव इन मे रहने लगी। सतीश की जिंदगी मे नई प्रेमिका आई तो वह दूसरी लड़की के साथ विवाह की तैयारी मे लग गया। छात्रा इस बेवफाई को बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर मे ही फांसी लगा जान दें दी।अब सतीश अरेस्ट है।