Wednesday, December 18, 2024

औरैया। अयाना व एरवाकटरा सीएचसी में तीन माह तक डिजिटल एक्सरे मशीन ताले में बंद रही। पिछले दिनों आयना और अजीतमल सीएचसी में एक सहायक टेक्नीशियन को भेजा गया।

यह भी पढ़े

वहीं, अब शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति और मिली है। अयाना व एरवाकटरा सीएचसी पर एक्सरे की सुविधा देने के लिए डिजिटल मशीनें तीन माह पहले मुहैया कराई गईं।टेक्नीशियन न होने के चलते एक्सरे की सुविधा बंद रही। अमर उजाला ने इस समस्या को उठाया। इसके बाद शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति की गई है।
सीएमओ के निर्देश पर अजीतमल अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन व सहायक टेक्नीशियन में से सहायक टेक्नीशियन को हटाकर अयाना अस्पताल में तैनात कराया गया है।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति की गई है। जल्द ही तैनाती सुनिश्चित करते हुए बंद पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन को शुरू कराया जाएगा। इससे यहां आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल या अन्य बड़े अस्पताल की दाैड़ नहीं लगानी पडे़गी।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे