वहीं, अब शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति और मिली है। अयाना व एरवाकटरा सीएचसी पर एक्सरे की सुविधा देने के लिए डिजिटल मशीनें तीन माह पहले मुहैया कराई गईं।टेक्नीशियन न होने के चलते एक्सरे की सुविधा बंद रही। अमर उजाला ने इस समस्या को उठाया। इसके बाद शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति की गई है।
सीएमओ के निर्देश पर अजीतमल अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन व सहायक टेक्नीशियन में से सहायक टेक्नीशियन को हटाकर अयाना अस्पताल में तैनात कराया गया है।