पंजाब। पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या के सभी छह शूटर्स और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कल सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान पर जा रहे थे उस दौरान हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हमले के वक़्त का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई और दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने प्रदीप सिंह की हत्या से संबंधित सभी छह हमलावरों और आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल आगे की छापेमारी जारी है। बरगाड़ी बेअदबी के के आरोपी डेरा अनुयायी प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों ने फरीदकोट माडर्न जेल में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ की।इस बीच, प्रदीप के परिवार ने इंसाफ मिलने तक अंतिम संस्कार न करने की घोषणा की है। वहीं पुलिस परिवार व डेरा कमेटी को मनाने में जुट गई है। शूटरों की मदद करने वाले कोटकपूरा के कुछ बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि इस बारे में अभी पुलिस का कोई भी अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है।बख्शे नहीं जाएंगे दोषी। CMमुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस संवेदनशील मामले की गहन जांच होनी चाहिए और मामले को बिना किसी पक्षपात कानूनी निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना को जाति या धर्म के संकीर्ण नजरिए से नहीं देखा जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अपराध के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या के बारे में उन्होंने कहा, “इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को दशकों पुराने भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव, आपसी प्रेम और एकता के मजबूत बंधनों को तोड़ने के लिए नापाक मंसूबों के साथ अंजाम दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी को भी किसी भी कीमत पर कड़ी मेहनत से अर्जित शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पंजाब संवाददाता: ऋषिका गुप्ता