प्रयागराज – महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में बनाई जा रही डोम सिटी, आज डोम सिटी का निरीक्षण कर सकते हैं सीएम योगी, पर्यटन विभाग ने निजी कंपनी से मिलकर बनाई डोम सिटी, 51 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही डोम सिटी, डोम सिटी में आधुनिकता,
भव्यता और अध्यात्म का मेल , डोम सिटी पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ है , डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं, स्नान पर्व के दिन 81 हजार,सामान्य दिनों में 41 हजार किराया, डोम सिटी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है.