लखनऊ – सर्द मौसम की रातों में सड़कों पर सो रहे लोग, रैन बसेरे के बजाय फुटपाथ पर रात गुज़ार रहे लोग,
फुटपाथ पर सोने वाले ग़रीब तबक़े से जुड़े लोगों का आरोप, नगर निगम के रैन बसेरे में मांगा जाता है आधार कार्ड, पहचान पत्र न होने से फुटपाथों पर रात बिता रहे लोग, नगर निगम के दावों की हक़ीक़त धरातल पर हवा हवाई.