मंदिर के नाम 80 बीघा जमीन, बची सिर्फ 19… चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का दौरा करने पहुंचे DM का बड़ा खुलासा
* उत्तर प्रदेश स्थित संभल के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का दौरा किया।
* इसके बाद पत्रकारों से बात की और बड़ा खुलासा किया. डीएम के अनुसार चंद्रेश्वर मंदिर के पास 80 बीघा जमीन थी लेकिन अभी सिर्फ 19 बीघा जमीन मंदिर के पास बची है।
*डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा ‘तीर्थ स्थल के तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर हैं: संभलेश्वर, चंद्रेश्वर और भुमनेश्वर। यह चंद्रेश्वर महादेव मंदिर है, जहां पेड़ लगाने, चारागाह के लिए जमीन थी और मंदिर के नाम पर कुल 80 बीघा ज़मीन दर्ज है।*