Sunday, November 24, 2024

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर घर लौट गए

यह भी पढ़े

 पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले Shimron Hetmyer घर लौट गए हैं. उनके घर जाने की वजह राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताई.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने IPL 2022 के बीच में ही टीम का साथ छोड़कर घर की फ्लाइट पकड़ ली है. ऐसा उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को जीत मिलने के बाद किया. उधर राजस्थान रॉयल्स

ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की और इधर शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने घर जाने की तैयारी शुरू कर दी. उनके अचानक ही घर जाने की वजह उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर बनी है. राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर शिमरॉन हेटमायर के अपने घर गुयाना लौटने की बात शेयर की है.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीट में शिमरॉन हेटमायर के घर जाने का समय और वजह दोनों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि अब ये धाकड़ बल्लेबाज फिर से अपनी सेवाएं देने वापस लौटेगा या नहीं. हेटमायर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 मई को खेले मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 16 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 190 रन चेज करने में मदद की

हेटमायर के घर लौटने की वजह ये है
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीट में बताया कि शिमरॉन हेटमायर रविवार की सुबह गुयाना के लिए रवाना हुए हैं. वो अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर घर गए हैैं. उनकी पत्नी निर्वानी मां बनने वाली है. हम उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं.
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की स्थिति अच्छी है. टीम ने अब तक खेले 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने का अपना दावा बरकरार रखा है.IPL 2022 में शिमरॉन हेटमायर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक खेले 11 मैचों में 291 रन बनाए हैं . ये रन उन्होंने 72.75 की औसत और 166 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जमाया है. हेटमायर IPL के 15वें सीजन में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने बनाए हैं.

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे