Wednesday, February 12, 2025

माघी पूर्णिमा का स्नान शुरू, सीएम योगी सुबह चार बजे से कर रहे हैं मॉनिटरिंग, आला अधिकारी साथ में

यह भी पढ़े

Maghi Purnima bath: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का विशेष स्नान शुरू हो गया है। सीएम योगी सुबह चार बजे से इसकी मॉनिटरिंगकर रहे हैं।

माघ पूर्णिमा का स्नान संगम में शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थिति अपने आवास से सुबह चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

एक दिन पहले सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठकर माघी पूर्णिमा के आयोजन पर चर्चा करके निर्देश दिए थे। सीएम ने प्रयागराज और उसके आसपास लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे। माघी पूर्णिमा के विशेष मौके पर भक्तों को लाने और ले जाने के लिए विशेष ट्रेन और बसों का इंतजाम किया गया है

महाकुंभ स्नान के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला के मुख्य स्नान पर्व के लिए दृष्टिगत 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि की गई है। इनका क्षेत्रवार आवंटन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
परिवहन मंत्री ने बताया कि 3050 बसें पहले से ही आवंटित हैं। माघी पूर्णिमा व आगे के लिए 1200 बस रिजर्व में रखी गई हैं। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को संगम तक जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

परिवहन मंत्री ने चालकों-परिचालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे काफी मेहनत कर रहे हैं। इससे महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या ना हो। 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे