Monalisa पहली बार प्लेन में बैठीं मोनालिसा, फिल्म डायरेक्टर के साथ बन-ठन कर पहुंची एयरपोर्ट
* प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरत नीली आंखों और सादगी भरी मुस्कान से रातों-रात वायरल होने वाली मोनालिसा अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं।
* इसी बीच मध्य प्रदेश के महेश्वर के छोटे से गांव से निकली मोनालिसा ने पहली बार हवाई यात्रा की है।
*इसके लिए उन्होंने इंदौर से केरल के लिए फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी मौजूद रहे जिनके साथ मोनालिसा ने जिंदगी में पहला बार प्लेन में सफर किया।*