Thursday, February 20, 2025

अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 KMपहले ही रोक दी गईं गाड़ियां

यह भी पढ़े

अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 KMपहले ही रोक दी गईं गाड़ियां

अयोध्या।प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में संगम आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब राम नगरी अयोध्या पहुंच रहा है।राम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।सोमवार सुबह से श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं।श्रद्धालुओं के सैलाब को को देखते हुए अयोध्या प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।हजारों वाहन राम नगरी से 25 किलोमीटर दूर रोक दिए गए हैं।राम मंदिर,जन्मभूमि पथ और हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कें श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हैं।अपर्याप्त की पुलिस तैनाती से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई,कुछ निराश श्रद्धालुओं ने तो बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।

मंदिर प्रशासन अपने ढंग से श्रद्धालुओं के सैलाब को कंट्रोल करने में जुटा है।राम नगरी में श्रद्धालुओं के उमड़े सैलाब का एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमें देखा जा सकता है कि श्रद्धालु एक दूसरे का हाथ पकड़कर रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

राम नगरी की संकरी गलियां श्रद्धालुओं से भर गईं हैं।श्रद्धालुओं ने हर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है,जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है।सोमवार को स्थिति इस सप्ताह की शुरुआत में देखी गई स्थिति के अनुरूप ही है।मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया।सड़कें रात भर भरी रहीं और भोर होते ही जय श्री राम के नारे गूंजने लगे।

बता दें कि राम नगरी में श्रद्धालुओं का उमड़ा ये सैलाब एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान कर रहा है। श्रद्धालुओं का यह सैलाब भक्ति और आस्था को दर्शाता है।साथ ही यह भी दिखाता है कि रामलला के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा और भक्ति कितनी गहरी है।

अनुमान के मुताबिक 96 घंटों के अंदर लगभग 65 लाख श्रद्धालु राम नगरी आ चुके हैं।स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कमान संभाल ली है और रात भर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।श्रद्धालुओं का सैलाब अपनी अटूट श्रद्धा के कारण प्रयागराज से सीधे राम नगरी तक की यात्रा कर चुका है।इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भी राम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया था।उस दौरान महज 30 घंटे में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे