लखनऊ – DGP प्रशांत कुमार ने की कानून व्यवस्था पर VC, अम्बेडकर जयंती, अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण पर VC की, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी रहे शामिल , ‘सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का कैरेक्टर वेरिफिकेशन हो’, मेडिकल के बाद तत्काल वेरिफिकेशन करवाया जाए-DGP, प्रशिक्षण की प्रक्रिया तय टाइमलाइन के मुताबिक हो-DGP, ‘मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने पर कार्रवाई हो’, ‘पदार्थों की तस्करी में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो’, ऐसी कार्रवाई की जाए, जो दूसरों के लिए नजीर बने- DGP, लापरवाह पुलिकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो- DGP, अभ्यर्थियों के पास सभी जरूरी सूचना समय से पहुंचे- DGP, कानून-व्यवस्था के लिए ड्रोन, CCTV का इंतजाम हो- DGP
DGP प्रशांत कुमार ने की कानून व्यवस्था पर VC,
