लखनऊ – ग्राइंडर ऐप से निशाना बनाने वालों की तलाश, रविंद्र पल्ली में शिक्षक से लूटपाट का मामला, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से शुरू की छानबीन, ऐप के जरिए फंसाकर 2 लुटेरे युवक दबोचे गए थे, पुलिस द्वारा ऐप से जुड़े अन्य शातिरों का तलाश तेज, साइबर सेल टीम ऐप से जुड़े लोगों का ब्योरा जुटा रही, ग्राइंडर ऐप से दोस्ती कर शिक्षक को 2 भाईयों ने लूटा था , जानकीपुरम के निकित शर्मा, अंकित ने लूटपाट की थी