जयपुर में रविवार को जमवारामगढ़ में गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर कार से टकरा गया। हादसे में कार सवार ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), पत्नी प्रियांशी (33), बेटी श्री (छह माह), अभिषेक के पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी(63) की मौके पर ही मौत हो गई।
सत्यप्रकाश परिवार के साथ रहते थे। वह हजरतगंज स्थित वैक्यूम क्लीनर कंपनी में मैनेजर थे। छोटा बेटा अभिषेक नोएडा में एचसीएल कंपनी में और बहू बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गोमतीनगर में मैनेजर थीं।
सत्य प्रकाश की भतीजी निरुपमा के मुताबिक शनिवार सुबह दस बजे ताऊ-ताई कार से मैनपुरी अपनी बेटी रश्मि और दामाद मयंक के घर के निकले थे। उनके साथ में भाभी प्रियांशी और उनकी बेटी श्री थी।भाई अभिषेक नोएडा से ही मैनपुरी पहुंच गए थे। वहां से रविवार सुबह सभी खाटू श्याम मंदिर के निकल गए थे। कार भाई अभिषेक चला रहे थे। जबकि दूसरी कार में रश्मि उनके पति मयंक और दो बच्चे जा रहे थे।
जयपुर के जमवारामगढ़ में काफी आगे निकलने पर जब मयंक ने ससुर सत्य प्रकाश को कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर मयंक गाड़ी मोड़कर दोबारा उन्हें देखने पहुंचे तो कुछ दूरी पर उन्हें क्षतिग्रस्त कार मिली। कार में सवार सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सुबह करीब नौ बजे मयंक ने घटना की जानकारी अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु को दी। सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हिमांशु व परिवार के अन्य लोग जयपुर के लिए निकल गए।