औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की एक बैठक सोमवार को तिलक इंटर कॉलेज में हुई।इसमें जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ का 58वां प्रांतीय सम्मेलन 15,16 व 17 सितंबर को बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में होना है। इस सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिन का विशेष अवकाश प्रदान किया गया है।
बैठक में कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रेम नारायण दुबे, पवन तिवारी, बृजेश कुमार मिश्रा, डॉ. शशि शेखर समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।