कंचौसी (औरैया)। पड़ोसी की गाली-गलौज से आहत युवती आराधना ने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर जान दे दी।असल में युवती के भाई ने चार साल पहले पड़ोस में रहने वाली एक युवती से लव मैरिज की थी। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही है। आए दिन विवाद होता है। उसी परिवार की गाली-गलौज से तंग आकर आराधना ने अपनी जान दे दी।
मृतका के भाई ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ थाना दिबियापुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुर्वा महिपाल निवासी आराधना (18) पुत्री अनुरुद्ध ने सोमवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। मामले में उसके भाई धर्मवीर ने पुलिस को तहरीर दी है।इसमें बताया कि उसकी बहन आराधना को पड़ोसियों ने रविवार देर रात गाली-गलौज करते हुए धमकाया था। इससे पहले भी कई बार आरोपी यह हरकत कर चुके थे। इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी।
उधर, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की। पता चला कि आराधना के भाई सुमित ने चार साल पहले पड़ोस में रहने वाली एक युवती से लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद से दोनों दिल्ली रह रहे थे। इस शादी से नाखुश दोनों परिवारों में अक्सर विवाद होता था। रविवार रात को भी विवाद हुआ।
परिजनों के अनुसार पड़ोसी परिवार की गाली-गलौज से आहत आराधना ने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आनंद बिहार से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी। थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घटना को लेकर जीआरपी फफूंद जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।