मुजफ्फरनगर – सोने के कुंडलों के लालच में देवर ने भाभी को मार डाला , सरोज चारा लेने गई थी, आखिरी बार देवर संग देखी गई, 70 साल की सरोज देवर भंवर सिंह से बात करते दिखी थी, कल सरोज की लाश मेरठ के कालंद गांव के रजवाहे में मिली थी, पुलिस ने CCTV में भंवर को एक बोरी बाइक पर ले जाते देखा है, सरोज का गला घोंटकर कत्ल करने के बाद बोरे में लाश डाली- पुलिस, भंवर लाश बोरे में डालकर ले गया,रजवाहे में ठिकाने लगा आया- पुलिस, हत्यारोपी भंवर सिंह पुलिस की गिरफ्त में, निशानदेही पर शव बरामद