Monday, April 21, 2025

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत… 14 गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़े

यूपी के बहराइच में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। बताया गया कि मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है।

गोंडा-बहराइच मार्ग पर लगा लंबा जाम

हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

14 घायल, 11 ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर

घायलों में हिरईपुर निवासी जुनाब (60), वाजिद (04), वहीजाद (18), निशा (16), कलीमुननिशा (40), तबस्सुम (18), सानिया (22), सबा (15), नाजमा (45), सलीमुन (50), जैतूना (05), गुलजहां (32), गुलप्सा (06) व अहद (04) शामिल हैं। इनमें से गुलजहां, गुलप्सा व अहद को छोड़ सभी 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

11:55