सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत, बेटे को किया जयपुर रेफर, आरोपी ने किया सरेंडर
भरतपुर। सांसद रंजीता कोली के गनमैन नीतेश कुमार ने अपने गांव उमरैड में दो लोगों पर फायरिंग कर दी है. जिन मां-बेटे पर गनमैन ने फायर किया था, उनमें से मां की मौत हो गई है. बेटे को जयपुर रेफर किया गया है. बताया जाता है कि नीतेश ने किसी पुराने विवाद के चलते एक युवक और उसकी मां पर फायरिंग की. घटना के बाद नीतेश ने बयाना थाने में सरेंडर कर दिया है.
सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत, बेटे को किया जयपुर रेफर, आरोपी ने किया सरेंडर
