Thursday, March 13, 2025

औरैया में राशन कार्ड धारकों ने कहा- डीलर कर रहा एक किलो घटतौली, बिना राशन वितरण किए डीलर ने बंद की दुकान औरैया में राशन कार्ड धारकों ने किया हंगामा,

यह भी पढ़े

औरैया :औरैया के असेवा में शनिवार को पात्रों ने एक किलो राशन कम देने का आरोप लगाकर सरकारी राशन की दुकान पर हंगामा किया। पात्रों के उग्र हो जाने पर डीलर दुकान बंद कर चले गए। कई घंटों का इंतजार करने के बाद पात्र बिना राशन लिए ही अपने घर लौट गए।असेवा में सरकारी दुकान पर शनिवार को डीलर द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान ग्राहकों ने एक किलो कम राशन देने की बात कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में दुकान पर करीब आधा सैंकड़ा पात्र एकत्र हो गए। भीड़ को उग्र होता देख डीलर दुकान में ताला डालकर खिसक गया।

इन्होंने वसूली का लगाया आरोप
बिट्टन देवी, सुनीता राठौर, प्रीति देवी, सावित्री, मोहर श्री आदि ने आरोप लगाया कि डीलर अक्सर एक किलो राशन कम देता है। पिछले माह डीलर ने राशन के भाड़े के नाम पर तय मूल्य से पांच रुपए अधिक की वसूली की थी और अब बिना राशन दिए दुकान बंद कर चले गए। जिससे उन्हें घंटों इंतजार करने के बाद बिना राशन लिए वापस लौटना पड़ा।

डीएसओ बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
डीएसओ देवमणि मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी करवाकर जांच की जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे