रिकार्ड उठाकर देख लो हर साल हमारी बेटिया टांप करती है लेकिन टांप करने के बाद भी 90/ बेटियाँ घरो में बैठ जाती है रात दिन पढाई कर टांप आने वाली बेटियों घरो में बैठने नहीं पढती है उन का भी आसमां में उडने के अरमान होते हैं लेकिन उन के अधिकारो के लिए भारत में कोई संगठन नहीं था लेकिन पुलिस विभाग एंव पुलिस परिवार कल्याण संघ ने शुरू से ही हर रोजगार में 50/ अधिकार बहिन बेटियों को देने लडाई लड रहा है तो आए और संगठन से जुडकर भारत की आधी आबादी को सही मायने में अधिकारो की लडाई लडे हमारे संगठन की 7 मांगे समुद्र मंथन से निकले 7 रत्नों जैसी मांगे है जो आज तक भारत में कोई सोच भी नहीं सकता था संगठन सतत 6 सालो से जमीनी लडाई लड रहा है और भारत में इस का बदलाव भी दिखने लगा है अब और बडे स्तर पर आपके तन, मन, धन, के सहयोग की ताकत भी चाहिए.