औरैया की सड़कों पर अतिक्रमण हावी है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर फुटपाथ तो छोड़िए सड़क पर भी दुकान की प्रचार सामग्री रखकर ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ मची है। शहर के प्रमुख चौराहा सुभाष चौक से दिबियापुर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क पर अतिक्रमण है। यहां व्यापारियों ने फुटपाथ तो छोड़ो सड़क पर भी कब्जा कर रखा है। शहीद पार्क के सामने तो व्यापारी सड़क की एक लेन पर अपनी दुकानों के होर्डिंग व स्टैंडी लगाकर अपनी दुकानों का प्रचार करने में जुटे हैं। इससे राहगीरों को प्रशासन की ओर से लगवाए गए साइन बोर्ड भी नहीं दिखाई देते हैं। इससे उन्हें सफर करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।
औरैया में फुटपाथ को बनाया प्रचार स्थल, राहगीर परेशान


