Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: खाली स्कूलों में गूंजेगी बच्चों की किलकारी

यह भी पढ़े

औरैया। जिले में विलय के बाद जिन स्कूलों के भवन खाली हुए हैं, उनमें बाल वाटिका का संचालन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।खाली भवनों में पांच से छह साल के बच्चों के लिए शुरू होने वाली बाल वाटिकाओं के संचालन में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। भाईपुरा में बाल वाटिका का उद्घाटन भी किया गया।
बीएसए संजीव कुमार ने बताया कि रिक्त हुए विद्यालयों में बाल वाटिका चलाई जाएगी। खाली भवनों में साफ-सफाई, रंग-रोगन व मरम्मत के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जाएगा। बच्चों के लिए आवश्यक खेलकूद सामग्री, स्टेशनरी, पेंसिल, कलर, फोम वाली दरी आदि भी कंपोजिट ग्रांट से खरीदी जाएगी।इस आदेश के क्रम में अछल्दा ब्लॉक के भाईपुरा में बाल वाटिका का उद्घाटन सोमवार को ग्राम प्रधान सुनीता देवी, एआरपी योगेश प्रताप सिंह व शिवनाथ सिंह ने फीता काटकर किया।

एआरपी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बाल वाटिका का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना है। जिससे उनकी प्रारंभिक शिक्षा की नींव मजबूत हो सके। कार्यक्रम में अनिकेत गौतम, शिवम पांडे, अनिल कुमार, शिवकांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे