देहरादून- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकार किए हरक सिंह के आरोप, हरक सिंह रावत तब त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, अवैध खनन करने वाले सिंडिकेट से BJP को चंदा दिलाया, यह चंदा चेक के ज़रिए लिया गया था- त्रिवेंद्र सिंह रावत, ठेकेदारों से भी करोड़ों रुपये का चंदा लिया गया था, आरोप है कि यह फंड BJP उत्तराखंड यूनिट को गया, हरक सिंह रावत ने धमकी दी थी ‘उनेक पास सबूत है, उनके पास ऐसे सबूत जिससे ‘सबके मुंह काले हो जाएंगे, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन आरोपों की पुष्टि की


