राजधानी देहरादून की सुनसान सड़क पर लुटेरी हसीना का हनीट्रैप कांड कैमरे मे कैद video हुआ वायरल।
घटना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट रोड डोईवाला से आगे रानीपोखरी की है “Honey Trap” जैसी घटनाएँ रात के समय होती हैं, जहाँ कोई लड़की सड़क पर या कार से लिफ्ट माँगती है? ये अक्सर ठगी या ब्लैकमेल की वारदात होती है। तरीका कुछ ऐसा होता है: • सुनसान जगह पर लड़की अकेली खड़ी रहती है और राहगीरों से लिफ्ट माँगती है। • जैसे ही कोई आदमी मदद करता है, रास्ते में उसके साथी आकर गाड़ी रोक लेते हैं। • फिर उस पर झूठे आरोप लगाकर (छेड़छाड़, अपहरण, बदसलूकी) पैसे ऐंठे जाते हैं। • कई बार इसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग या लूट के लिए भी किया जाता है।


