Auraiya: नहर बाजार में जाम से विवाद, कार-रिक्शा चालक में जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
Auraiya News: दिबियापुर नहर बाजार में लगे जाम के दौरान कार और रिक्शा की आपस में टक्कर होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों चालकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।औरैया जिले में दिबियापुर कस्बे के नहर बाजार में लगे भीषण जाम के कारण बुधवार को कार और रिक्शा की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसके चलते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, नहर बाजार में पहले से ही जाम लगा था। इसी दौरान कार और रिक्शा की आपस में टक्कर हो गई। मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराकर थाने ले गई। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


