औरैया। दिलीप हत्याकांड की सुनवाई अब 11 नवंबर को होगी। हाइड्रा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी उसके प्रेमी समेत छह को जेल भेजा था। अगस्त में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी हाइड्रा कारोबारी दिलीप यादव (25) दिबियापुर में रहते थे। शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च 2025 को पत्नी प्रगति ने प्रेमी अनुराग के जरिये सुपारी किलर से पति की हत्या करा दी थी। पुलिस ने मामले में सुपारी किलर रामजी नागर, प्रेमी अनुराग, उसके मौसेरे भाई चमरौआ निवासी दुर्लभ यादव उर्फ पिंटू और शिवम को पकड़कर जेल भेजा था। चमरौआ प्रधान रामू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 18 जून को थाना पुलिस ने मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था।
Auraiya News: दिलीप हत्याकांड की सुनवाई 11 नवंबर को


