Sunday, December 14, 2025

Etawah: युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप

यह भी पढ़े

Etawah News: युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। घटना भरथना रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक भैया दूज पर पत्नी के साथ ससुराल गया था।भरथना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों नें ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के आत्महत्या का आरोप लगाया है। जांच पड़ताल के बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर डाउन लाइन स्थित सिग्नल के समीप एक युवक ने दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौके पर ही कट कर मौत हो गई। रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई।

थाना ऊसराहार के मामन (ताखा) क्षेत्र अंतर्गत नगला चंद उद्देतपुरा निवासी सत्यवीर, अनिल, अर्जुन ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई हरिओम राठौर (25) के रूप में की। मृतक के भाइयों ने बताया कि मेरे भाई हरिओम की शादी करीब चार माह पहले बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय मिट्ठे गांव निवासिनी रोशनी के साथ हुई थी।भाई दूज के त्योहार पर हरिओम पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। आरोप है कि ससुराल में किसी बात को लेकर ससुरालीजनों ने भाई के साथ मारपीट कर दी। हरिओम किसी तरह वहां से जान बचाकर घर आया। इसके बाद उसने भरथना रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर ससुरालीजनों की प्रताड़ना से झुब्ध होकर जान दे दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे