महाराजपुर थानाक्षेत्र के मोतीपुर गांव में बुधवार देर रात बाबू सिंह उर्फ बब्बू (40) ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया। बेटे करन ने बताया कि शराब पीने के कारण पिता का मां सीमा से आए दिन विवाद होता था। मां दो दिन पहले अन्य बच्चों अर्जुन व शिवानी को लेकर मौसी के घर चली गई थीं। बुधवार रात पिता खाना खाने के बाद कमरे में चले गए। गुरुवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर सूचना महाराजपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा वहां पिता का शव फंदे पर लटका हुआ था। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक नशे का लती था। प्रथम दृष्टया पत्नी से विवाद के बाद खुदकुशी की है।
Kanpur Suicide: अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम


