Sunday, December 14, 2025

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि; कानपुर से 3 बार रहे सांसद

यह भी पढ़े

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा नदी के भैरव घाट पर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की अंत्येष्टि हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रविवार को कानपुर की सड़कों पर अभूतपूर्व सम्मान के साथ हजारों लोग पूर्व केंद्रीय मंत्री और तीन बार सांसद रहे श्रीप्रकाश जायसवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े। जायसवाल (81) का शुक्रवार शाम को लंबे समय से अस्वस्थ रहने के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को कनाडा में रहने वाले उनके बेटे सिद्धार्थ जायसवाल के दो दिन बाद रविवार सुबह आने तक जनता के दर्शन के लिए रखा गया था।

 

अंतिम संस्कार की यात्रा में 5,000-6,000 लोग हुए एकत्रित

नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि अंतिम संस्कार की यात्रा सुबह लगभग 11:50 बजे लाल बंगला के पोखरपुर स्थित उनके आवास से शुरू हुई, जहां अनुमानित 5,000-6,000 लोग एकत्रित हुए। जैसे ही शवयात्रा अपराह्न 12:25 बजे कैनाल रोड स्थित उनके पैतृक घर पहुंची, समर्थकों ने “जब तक सूरज चांद रहेगा, श्रीप्रकाश तुम्हारा नाम रहेगा” और “श्रीप्रकाश अमर रहे” के नारे लगाए। गुप्ता ने बताया कि कैनाल रोड से शव यात्रा अपराह्न 12:50 बजे तिलक भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और पुराने सहयोगियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

 

इसके बाद अंतिम यात्रा फिर भैरव घाट पहुंची, जहां अपराह्न दो बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ जायसवाल का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटों सिद्धार्थ जायसवाल और गौरव जायसवाल ने उनके तीन पोते-पोतियों के साथ अंतिम संस्कार किया। कई प्रमुख नेताओं ने परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

 

दाह संस्कार में शामिल हुए कई दिग्गज नेता

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह “भोले”, भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ ​​”अंटू” शामिल भी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दाह संस्कार के दौरान भैरव घाट पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान और भाजपा एमएलसी सलिल विश्नोई भी घाट पर मौजूद थे। केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में जायसवाल ने गृह राज्य मंत्री और बाद में केंद्रीय कोयला मंत्री के रूप में कार्य किया। एक दशक से भी अधिक समय तक, वह कानपुर के सबसे प्रभावशाली और सुलभ राजनीतिक हस्तियों में से एक रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे