आगरा – ISBT बस स्टैंड पर बम की मिली सूचना , अलर्ट मिलते ही पुलिस-प्रशासन पहुंचा, बस स्टैंड को तुरंत खाली कराया गया, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, परिसर को सुरक्षा घेरा बनाकर सील किया, बस स्टैंड परिसर में मिला लावारिस बैग, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता मौके पर तैनात, BDS टीम बैग की जांच में जुटी
पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट, जांच जारी


