एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नकली करेंसी के धंधे के नाम पर ठगी करने वाले छह लोगों को गिफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन लोगों को असली नोटों के बदले पांच गुना अधिक नकली नोट देने का लालच देकर फंसाते थे। जाल में फंसने वाले लोगों को नोटों की फोटोकॉपी और बच्चों के खेलने के नोट की गड्डियां बनाकर उसमें चंद असली नोट लगाकर दे देते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे। लोग डर की वजह से शिकायत भी नहीं करते थे। गिरफ्तार लोगों को दो एटा, दो मथुरा, एक दिल्ली और एक अलवर राजस्थान का निवासी टीम ने कब्जे से 2.20 लाख के नकली नेाट, 75 लाख के बच्चों के खेलने के नोट और 5.07 लाख के असली नोट भी बरामद किए गए हैं।
Auraiya: नकली करेंसी का धंधा कर रहे छह गिरफ्तार, 2.20 लाख के जाली नोट भी बरामद


