Sunday, December 14, 2025

Auraiya: नकली करेंसी का धंधा कर रहे छह गिरफ्तार, 2.20 लाख के जाली नोट भी बरामद

यह भी पढ़े

एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नकली करेंसी के धंधे के नाम पर ठगी करने वाले छह लोगों को गिफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन लोगों को असली नोटों के बदले पांच गुना अधिक नकली नोट देने का लालच देकर फंसाते थे। जाल में फंसने वाले लोगों को नोटों की फोटोकॉपी और बच्चों के खेलने के नोट की गड्डियां बनाकर उसमें चंद असली नोट लगाकर दे देते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे। लोग डर की वजह से शिकायत भी नहीं करते थे। गिरफ्तार लोगों को दो एटा, दो मथुरा, एक दिल्ली और एक अलवर राजस्थान का निवासी टीम ने कब्जे से 2.20 लाख के नकली नेाट, 75 लाख के बच्चों के खेलने के नोट और 5.07 लाख के असली नोट भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी 
1. मनीष पचौरी पुत्र कृष्ण कुमार पचौरी उम्र 31 वर्ष निवासी शन्तीनगर एटा थाना नगर कोतवाली जनपद एटा ।
2. मुनेशचन्द्र पुत्र महेशचन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी बडागांव थाना पिलुआ जनपद एटा ।
3. राहुल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी राधापुरम थाना हाइवें जनपद मथुरा ।
4.  दिलीप पुत्र पूरन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ज्योती नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा
5. आकाश विचपुरिया पुत्र सुशील गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी 6BK- ब्लाक महिपालपुर एक्सटेन्सन नई दिल्ली  ।
6. इन्दजीत यादव पुत्र छज्जूराम यादव उम्र 44 वर्ष निवासी नन्नेगवास तहसील बहरोड थाना मड्डेन जिला अलवर राजस्थान ।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे