Sunday, March 16, 2025

औरैया कैनवास पर प्रकृति के रंग उकेरकर छात्र छात्राओं ने लूटी वाहवाही

यह भी पढ़े

दिबियापुर। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने कैनवास पर प्रकृति के रंग उकेरकर वाहवाही लूट एनटीपीसी कैनाल रोड पर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा सात तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों ने प्रकृति शीर्षक के तहत पोस्टर पर चित्र बनाकर रंग भरे। जबकि कक्षा चार से सात तक के विद्यार्थियों ने पर्यावरण के अलग अलग मुद्दों को अपनी पेंटिंग का शीर्षक बनाते हुए रंग बिरंगी कृतियां बनाईं।आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षिका प्रगति तिवारी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में योगदान दिया। प्रबंधक नवनीत गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र छात्राओं को अधिकाधिक पौध रोपण करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा ने छात्रों को आगे भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की अत्यधिक संख्या के कारण विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएगी।

शकील अहमद

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे