Tuesday, March 11, 2025
Home Blog Page 669

3 ट्रक के आपस में भिड़ेने से उन्नाव में भीषण सड़क हादसा , 2 जिंदा जल गए!

0

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया । लखनऊ – कानपुर नेशनल हाईवे पर अजगैन थाना क्षेत्र में एक के बाद एक तीन डंपर ट्रक की आपस में भिड़ंत हो जाने से आग लग गई । आग लगते ही हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई । इधर , ट्रक में सवार एक युवक जिंदा जल गया , जबकि एक अंदर फंसा हुआ था । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरफ से आग पर काबू पाया । हालांकि तब तक अंदर फंसे युवक की भी जलकर मौत हो गई थी । बता दें , अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव के पास आज सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक मारी तो पीछे चल रहे डंपर और ट्रक आपस में टकरा गए । टक्कर लगते ही आग लग गई । एक ट्रक में लकड़ी लदे होने के चलते आग और तेज हो गई । हाईवे पर घटना होते ही पीछे से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू उधर , घटना की जानकारी पर पहुंची अजगैन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस दौरान एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई । बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर युवक और फंसा था । उसकी भी मौत होने की सूचना मिली है । फिलहाल घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी हसनगंज दीपक सिंह मौके पर पहुंचे । हाईवे पर जाम न लगे , इसके लिए पुलिस ने रूट को डाइवर्ट किया है । कुछ मार्गों को मोहान मार्ग से गुजारा जा रहा है । कुछ को उल्टी लेन से क्रश कराया जा रहा है ।

सम्वाददाता – मयंक दुबे

पश्चिम बंगाल CM ममता के भतीजे अभिषेक की सभा से पहले विस्फोट , TMC नेता सहित 3 की मौत!

0

मेदिनीपुर :  पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है । यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के जनरल सेक्रेट्री अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले बम ब्लास्ट में टीएमसी नेता सहित तीन लोगों की मौत हो गई है । बम ब्लास्ट की यह घटना शुक्रवार देर रात TMC नेता के घर में हुआ । धमाके में तीन लोगों की मौत के अलावा कई अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है । धमाका पूर्वी मेदिनीपुर के अर्जुन नगर इलाके में हुआ । यहां कांथी में तृणमूल ( TMC ) के जनरल सेक्रेट्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की आज सभा होनी है । धमाके के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका टीएमसी नेता के घर में बम बनाते समय हुआ । टीएमसी बूथ प्रेसिडेंट के घर में हुआ बम धमाका ब्लास्ट पूर्वी मेदिनीपुरे के कांठी के भगवानपुर -2 ब्लॉक के भूपतिनगर थाना अंतर्गत अर्जुननगर ग्राम पंचायत के नरयाविला गांव में एक कच्चे घर में शुक्रवार रात 11 बजे के करीब हुआ । धमाका टीएमसी बूथ प्रेसिडेंट राजकुमार माना के घर में हुआ । धमाके में घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । यह धमाका जहां हुआ वहां आज ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की सभा होनी है । आज अभिषेक बनर्जी पूर्वी मिदनापुर के कोंटाई में कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं । यह विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का गृह क्षेत्र है । धमाके पर बीजेपी का कहना है कि बम बनाते समय यह धमाका हुआ है टीएमसी के बूथ अध्यक्ष सहित तीन लोगों की मौत इस विस्फोट में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष और एक कार्यकर्ता समेत कुल 3 लोगो की मौत हो गई । कई लोग घायल हुए हैं । इस ब्लास्ट के पीछे कौन है , इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है । राज्य की सत्ताधारी पार्टी यानी ममता सरकार ने अभी इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है । दूसरी ओर , भगवानपुर भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बूथ अध्यक्ष के घर बम लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है । जिस जगह पर धमाका हुआ , वो अभिषेक बनर्जी के सभास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर शांतिकुंज के पास कांथी में है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।

          लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

रेत की खदान का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा , 7 मजदूरों की मौत!

0

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है . बस्तर जिले में शुक्रवार को रेत की खदान धंसने से बड़ा हादसे हो गया है . खदान के मलबे में दबकर सात मजदूरों की मौत हो गई है , जबकि अभी भी कई लोग खदान में फंसे हुए हैं . मरने वालों में एक पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं . स्थानीय लोगों ने पुलिस और एनडीआरएफ को इस हादसे की जानकारी दी . सूचना मिलते ही NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत – बचाव कार्य में जुट गई है यह घटना बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर मालगांव में की है . छुई खदान में कुछ मजदूर रेत की खुदाई के कार्य में जुटे हुए थे . इसी दौरान रेत की खदान अचानक से धंस गई . खदान के मलबे में सात मजदूर दब गए . इन 7 में से 5 मजदूरों ने खदान के भीतर ही दम तोड़ दिया , जबकि दो लोगों की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई .सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं . हालांकि , अभी तक ये पता नहीं चल सका है खदान में कितने लोग दबे हुए हैं . आपको बता दें कि छुई खदान एक तरीके से चूना का स्वरूप है . खदान से चूना निकालकर ग्रामीण अपने घर की रंगाई – पुताई में उपयोग करते हैं . छुई खदान में घुसकर ग्रामीण इस चूने को खोदकर निकालते हैं . जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है । ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ । अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें , ऐसी प्रार्थना है । इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है . उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है . दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके परिजनों को हिम्मद दे . इस हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं . खदान में फंसे अन्य लोगों की सुरक्षित निकलने की प्रार्थना करता है .

छत्तीसगढ़ सम्वाददाता – वंदना यादव 

चीन से हैक हुआ AIIMS का सर्वर , डाटा Dark web पर बिका , मेडिकल सेवाएं ठप करने की थी साजिश!

0

नई दिल्ली । देश के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स ( AIIMS ) का सर्वर हैक होने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है । जांच के बाद सामने आया है कि इस साइबर अटैक के पीछे कोई ओर नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश चीन ही है । चीन से ही एम्स का सर्वर हैक हुआ था । हैकर्स ने एम्स के सर्वर का डाटा डार्क वेब ( Dark web ) पर बेचा । कहा जा रहा है कि भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIIMS पर हुए एक बड़े साइबर अटैक भारत की मेडिकल सेवाओं को ठप करने के मकसद से किया गया था । विदित हो कि पिछले दिनों एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था , जिसके बाद वहा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया था । इस आफत के चलते ओपीडी समेत कई सेवाएं ठप हो गई थीं । इस साइबर हैकिंग की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है , लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटनाक्रम के बाद से हरकत में आ गई हैं । असल में एम्स का सर्वर ठप हो जाने से जहां सभी टेस्ट की रिपोर्ट साइट पर अपलोड नहीं हो पाईं , वहीं व्यवस्था बिगड़ने से कई जरूरी ऑपरेशन भी रुक गए । कई मरीजों को समय पर अपनी जांच रिपोर्ट नहीं मिली तो कई अपनी जांच रिपोर्ट न मिलने के चलते अपना इलाज आगे नहीं बढ़ा पाए । गौरतलब है कि एम्स ने अपने सर्वर पर बड़े पैमाने पर साइबर हमले की सूचना दी थी । इसके चलते सभी रोगी देखभाल सेवाएं – अपॉइंटमेंट . पंजीकरण . प्रवेश . डिस्चार्ज . बिलिंग और रिपोर्ट जनरेशन गंभीर रूप से प्रभावित हुई । एम्स के बाद हैकरों ने गुरुवार को जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया । पिछले सप्ताह एम्स दिल्ली का सर्वर हैक होने के बाद किसी सरकारी साइट पर यह दूसरा बड़ा साइबर हमला है ।

   दिल्ली सम्वाददाता – विदिता रॉय

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद के ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य ने कह दी बड़ी बात!

0

डेस्क एडिटर : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है । पहले रामपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था । अब केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख को जवाब दिया है सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर पलटवार कर ट्विटर पर लिखा , ” सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे न बना पायेंगे , बयानों से लगता है , बौखलाए / खिसियाए ही नहीं मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं । गुंडागर्दी , बूथ कब्ज़ा कर नहीं पाओगे , जनता ने सपा की साइकिल को खारिज कर दिया है । ” ” अखिलेश यादव ने दिया था बयान इससे पहले सपा प्रमुख गुरुवार को रामपुर उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने कहा , ” डिप्टी CM में क्या रखा है , जो अपने विभाग के एक CMO , डॉक्टर का ट्रांसफर न कर पाए । एक दूसरे डिप्टी CM हैं । उनका विभाग बदल दिया और जिस विभाग में मंत्री बने वहां का बजट ही नहीं है । हम उन्हें ऑफर देने आए हैं कि हमारे 100 विधायक आपके साथ , जब चाहो CM बन जाओ । ” अखिलेश यादव ने कहा आपने देखा होगा दो डिप्टी सीएम घुम रहे हैं । वो लोग जगह जगह आ रहे हैं वो कहते हैं हमलोग अपराधी हैं , हमलोगों को माफिया कहते हैं । मैं आपसे कह कर जा रहा हूं , आप ये चुनाव जीता दीजिए । आप देख लीजिएगा 2024 के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बचेगी । इनकी सरकार नहीं रहेगी । ” कुछ महीने पहले भी अखिलेश यादव ने कहा था , ” अगर केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी । केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं । ”

      इटावा सम्वाददाता – दीपक कुमार

दरोगा ने की व्यापारी की पिटाई , डीजीपी ने दिए निलंबन के आदेश!

0

उत्तराखण्ड : व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को अशोक कुमार , पुलिस महानिदेशक , उत्तराखण्ड ने निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , नैनीताल को निर्देशित किया उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार , पुलिस महानिदेशक , उत्तराखण्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक व्यवसायी के साथ थाने में एक उपनिरीक्षक द्वारा मारपीट किये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायत की प्रथम दृष्टिया जांच कराये जाने पर आरोप सही पाये गए , जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , नैनीताल को निर्देशित किया है । DGP अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता या आम जनता के साथ दुर्व्यवहार अथवा कोई भी ऐसा कार्य जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो , क्षम्य नहीं होगा । समय समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा – निर्देश जारी किये जाते हैं , इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है । जो भी पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब करेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

उत्तराखंड सम्वाददाता – अरुण कुमार

आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट!

0

लखनऊ डेस्क : श्रद्धा की जघन्य हत्या में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट आज यानी दो दिसंबर को किया जाएगा । आज इस टेस्ट को करने के लिए तिहाड़ जेल में फॉरेंसिक साइंस लैब के दो सीनियर साइकोलॉजिस्ट और दो असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट आएंगे । पोस्ट नार्को टेस्ट करने की प्रक्रिया के दौरान इस मामले के इंवेस्टिगेटिंग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे । अधिकारी नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट में दिए गए जवाबों का विस्तृत एनालिसिस भी करेंगे । बता दें कि आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली स्थित अंबेडकर अस्पताल में एक दिसंबर को किया गया है । इस टेस्ट में आरोपी ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है । इससे पहले आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है । नार्को टेस्ट में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब को छोड़ने की धमकी दी थी , इसलिए उसे गुस्सा आया और आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी । एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक , पॉलीग्राफी और नार्कों जांच के दौरान दिए गए उसके जवाबों का विश्लेषण किया जाएगा और पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नार्को जांच से पहले पूनावाला की रक्तचाप , नाड़ी की गति , शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच समेत अन्य सामान्य जांच की गई । पुलिस भी हैरान आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान ऐसे सवालों के जवाब भी दिए जो अब तक पुलिस के सामने नहीं आए थे । नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से लगभग 25 से 30 सवाल पूछे गए थे जिसमें से आठ सवाल श्रद्धा की हत्या का कारण , हत्या में उपयोग हथियार आदि को लेकर सवाल पूछे गए थे । आफताब ने इस दौरान कई ऐसे सवालों का जवाब दिया है जिसे जानकर खुद पुलिस और मनोवैज्ञानिक भी परेशान हो गए है । ये है मामला आपताब पूनावाला पर अपनी ‘ लिव – इन पार्टनर ‘ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है । आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फेंकता रहा । उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था ।

                 लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

जमीनी बंटवारे को लेकर महिला ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस मौके पर

0

अंबेहटा। नकुड थाना अंतर्गत गांव खेड़ा अफगान में आज सुबह एक महिला ने घेर खड़े पेड़ में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही नकुड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व चौकी प्रभारी सचिन त्यागी पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचे घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि 45 वर्षीय सुनीता पति रतनपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है घटना में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता: शिवानी राठौर

मूसेवाला मर्डर केस आरोपी गोल्डी बराड़ का मिला कैलिफोर्निया में मिली बड़ी कामयाबी!

0

पंजाब : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी मिली है । मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल गोल्डी बराड़ के अमेरिका में पकड़े जाने की खबर है । खुफिया सूत्रों के मुताबिक आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया शहर में डिटेन किया गया है । इंटरनेशनल सोर्स से भारत की खुफिया एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है । गोल्डी को खुद कनाडा में जान का खतरा बना हुआ है , और इसके लिए वह कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण लेने की फिराक में है । सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली है कि 20 नवंबर को या उसके आसपास की तारीख में कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को डिटेन किया गया था । हालांकि अब तक कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं मिली है । कनाडा में गोल्डी बराड़ को जान का खतरा दूसरी ओर , खुफिया विभाग रिसर्च एंड एनालिसिस विंग , इंटेलिजेंस ब्यूरो , दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले है कि कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर लोकेट कर पकड़ा गया है । कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो , फ्रीजो , और साल्ट लेक को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था । फिलहाल गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया के फ्रेंस्को सिटी में रह रहा था । पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बराड़ को कनाडा में जबरदस्त खतरा महसूस हो रहा था उसके पीछे एक वजह यह भी थी कि कनाडा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं । इनके अलावा बमबीहा गैंग के तमाम बड़े गैंगस्टर और लॉरेस बिश्नोई भी गोल्डी बराड़ के दर्जनों दुश्मनों में शामिल है । कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण की कोशिश गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो सिटी में कानूनी मदद के जरिये राजनीतिक शरण की अपील लगाने की कोशिश की है ताकि वो पकड़े जाने पर भारत न जा पाए । इसके लिए गोल्डी बराड़ ने दो कानूनी जानकारों से भी मदद लेनी चाही है जिसमें एक वकील को जब गोल्डी के अपराधिक बैकग्राउंड पता चला तो उसका केस लड़ने से मना कर दिया था । फिर इसके बाद उसने एक अन्य वकील की मदद ली । दूसरे देश में राजनीतिक शरण तब लगाई जाती है जब आप यह दिखाने की कोशिश करे कि आप जिस देश के रहने वाले है वहां आप पर जुल्म हुआ और वहां पर आप को न्याय नहीं मिल पाएगा । सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी बराड़ का यह एक पैतरा था जिससे वो भारत वापस न आ सके , और इसके लिए अगर गोल्डी कैलिफोर्निया में कोई छोटा मोटा अपराध भी कर देता है तो जब तक उस अपराध की सुनवाई पूरी नहीं होती गोल्डी वहां पकड़े जाने के बाद भी भारत डिपोर्ट या प्रत्यर्पण से बच सकता है । यह पैतरा इसके पहले भी कई अपराधी गैंगस्टर आतंकी दूसरे देशों में अपनाते आए हैं ताकि डिपोर्ट या प्रत्यर्पण से बच सकें ।

                   लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी

प्रभात खबरों का विस्तार, 7भारतnews के साथ

0

● Gujarat Election 2022: PM Modi ने कहा, कांग्रेस में गाली देने का कंपटीशन, रावण से होती है तुलना

● देश को तोड़ने वालों के समर्थन में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर के शामिल होने पर बोली भाजपा

● महंगाई कम होने से नवंबर में बढ़ीं फैक्ट्री गतिविधियां, आउटपुट 3 महीने के उच्चतम स्तर पर

● चुनाव के चलते दिल्ली में 4 दिन रहेगा ड्राई डे, शराब की ब्रिकी पर रहेगी रोक

 

● सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार ऐसा मौका, जब केवल महिला जजों की पीठ कर रही सुनवाई

 

● रिकॉर्ड बनाने की होड़ में बाजार; 8वें दिन लिवाली का जोर, हरे निशान पर सेंसक्स और निफ्टी

 

● Pakistan सरकार की नहीं, सेना की वजह से हारा 1971 का युद्ध’, विदेश मंत्री बिलावल का जनरल बाजवा पर पलटवार

 

● मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सामान्य सेवाएं बहाल, 40 मिनट बाधित रहा परिचालन

 

● JNU में लिखे ‘ब्राह्मण-बनिया भारत छोड़ो’ के नारे, बदला लेने की धमकी भी दी गई

 

● GST कलेक्शन में तेजी कायम, नवंबर में 11 फीसद बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये हुआ जीएसटी संग्रह

 

● कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, लाखों रुपये समेटकर दिल्ली का एजेंट हुआ फरार

 

● डिप्टी सीएम के निशाने पर अखिलेश-शिवपाल, बोले- सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देगी मैनपुरी की जनता

 

● अग्निवीरों के लिए वैकल्पिक रोजगार तलाशने में जुटी सरकार, देशी उत्पादन कंपनियों के साथ रक्षा सचिव ने की बैठक

 

● दूरियां होंगी खत्म, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की मुहिम के तहत काशी-तमिल संगम की तर्ज पर होंगे और संगम

 

● ग्रेटर नोएडा में पीएनजी की सप्लाई हुई बाधित, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

 

● भारत गौरव ट्रेनों से तीर्थ यात्रा में मिलेगी 33 प्रतिशत तक किराये में छूट, कोचों में भी बदलाव

 

● एक बार फिर विवादों में JNU, इमारत की दिवारों पर लिखे गए जातिसूचक नारे; ABVP ने की निंदा

 

● हिंदू हूं, हिंदुत्व नहीं करूंगा तो क्या करूंगा’ नोटों पर फोटो की मांग पर भी बोले अरविंद केजरीवाल

 

● LAC के पास भारत-US के संयुक्त युद्धाभ्यास पर चीन ने जताई आपत्ति, कहा- समझौते की भावना का उल्लंघन

 

● मोदी-जिनपिंग की मिनटों की मुलाकात में बन गई थी बात?

 

● गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग आज, लीड की कोशिश में BJP

 

● बाल ठाकरे का वीडियो शेयर कर ‘गुजरातियों’ को क्या सलाह दे रहे हैं रविंद्र जडेजा?

● कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़, इनके कीचड़ में खिलाएंगे कमल; पीएम नरेंद्र मोदी का पलटवार

● चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल; कई उग्रवादियों को भी लगी गोली

● BCCI ने किया CAC का गठन

● ₹1.45 लाख करोड़ के पार GST कलेक्शन, लगातार 9वें माह मिली ये सफलता

● द कश्मीर फाइल्स पर नादव लैपिड ने मांगी माफी

● मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर सभी सिस्टम डाउन, काउंटरों पर लंबी कतार; एयरलाइन सेवाएं प्रभावित

● तेल पर भारत जैसी राहत लेने चला था पाकिस्तान, रूस ने दे दिया तगड़ा झटका; महंगाई से जूझ रहा

● यूक्रेन के डोनेट्स्क में भीषण लड़ाई, NATO की बैठक पर बोला रूस- परमाणु शक्ति से न भिड़ें

● झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल पर ED का शिकंजा, 82.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क

● ड्रोन हमले से निपटने को भारतीय सेना तैयार कर रही पक्षियों की फौज, अमेरिका के साथ युद्ध अभ्यास में प्रदर्शन

● आज जो लोग जुल्म कर रहे उनकी फाइल मेरे पास भी आई थी, अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, धमकी भी दी

● यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले CM शिवराज सिंह चौहान, नहीं चलेगा एक देश में दो विधान; MP सरकार बनाएगी कमेटी

● भारत-अमेरिकी संबंधों पर किसी का वीटो नहीं, खुद के उल्लंघन के बारे में सोचे चीन; ड्रैगन को करारा जवाब

● LAC (भारतीय सीमा) पर China ने बनाई एक और चौकी, America के सांसद ने खोली पोल

● पाकिस्तान में बड़ा हादसा, कोयला खदान में विस्फोट होने से 9 मजदूरों की मौत, 4 घायल

● आदरणीय खरगे जी नहीं, कांग्रेस आलाकमान है इसके पीछे’, रावण विवाद पर बोले पीएम मोदी